आईपीएल 2024 में 12 मई का दिन फैंस के लिए यादगार हो सकता है। दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा वहीं शाम के मुकाबले में आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। इन दोनों मुकाबलों में फैंस की नजर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली पर टिकी रहेगी।

चेपक में हो सकता है आखिरी मैच

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच चेपक स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है। धोनी अपने घुटने के कारण काफी परेशान हैं। टीम के कोच स्टेफन फ्लेमिंग भी यह बता चुके हैं कि धोनी को मैच के दौरान केवल छक्के और चौके लगाने की हिदायत दी गई है क्योंकि रन लेने में उन्हें तकलीफ होती है। धोनी अकसर घुटने पर आईसपैक लगाए नजर आते हैं। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि वह अगला सीजन खेलेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर इस साल प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है तो राजस्थान के खिलाफ मैच चेपक में टीम का आखिरी मैच होगा। धोनी पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह अपना आखिरी मैच चेपक में खेलेगें। ऐसे में यह मैच धोनी का आईपीएल में आखिरी मैच भी हो सकता है। हालांकि अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो धोनी को अपने घरेलू मैदान चेपक में खेलने का फिर से मौका मिल सकता है।

कोहली आरसीबी के लिए खेलेंगे 250वां मैच

विराट कोहली के लिए भी 12 मई की तारीख बहुत खास है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी का मैच कोहली के लिए ऐतिहासिक मैच है। यह मैच कोहली का आरसीबी के लिए 250वां मैच है। वह आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि एक ही फ्रैंचाइजी के लिए 250 मैच खेलने वाले हैं। विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में कभी किसी टीम की ओर से नहीं खेले हैं। साल 2008 से ही वह आरसीबी का हिस्सा हैं।