IPL 2024: वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गए हैं। इसके लिए वह ब्रिटेन में सर्जरी कराएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। 33 साल के मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेला था।

शमी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल 2024

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का विशेष इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे। उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इसे ले सकते हैं, लेकिन इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है और अब एकमात्र विकल्प सर्जरी है। वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके (यूनाइटेड किंगडम) रवाना होंगे। ऐसे में आईपीएल 2024 में खेलने का सवाल ही नहीं उठता।

शमी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दर्द के बावजूद खेले थे। उन्हें अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी, लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया। शमी ने विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। शमी को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शमी ने अपने एक दशक लंबे करियर में अब तक 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं।

शमी आईपीएल में साल 2013 से खेल रहे हैं, लेकिन गुजराट टाइटंस के साथ वह साल 2022 में जुड़े थे जब इस टीम की एंट्री इस लीग में हुई थी। साल 2022 में यह टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चैंपियन बनी थी और साल 2023 में यह टीम उप-विजेता रही थी। इन दोनों सीजन में शमी की गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी और साल 2022 में जहां उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे तो वहीं साल 2023 में खेले 17 मैचों में उन्होंने 28 विकेट चटकाए थे। उन्होंने आईपीएल में खेले 110 मैचों में कुल 123 विकेट लिए हैं।