MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले 5 मैचों में रोहित शर्मा सिर्फ एक मैच में ही डक पर आउट हुए, लेकिन चार मैचों में उन्होंने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वैसे रोहित का पिछले 5 मैचों में बेस्ट स्कोर 49 रन रहा है, लेकिन वो जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे टीम को फायदा हो रहा है। रोहित जिस अंदाज में खेल रहे हैं वो सीएसके के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं, लेकिन इस टीम में ऐसा कौन गेंदबाज है जो उन पर लगाम लगा सकता है इसके बारे में सुनील गावस्कर ने बताया।
रोहित-सूर्यकुमार के लिए घातक हो सकते हैं मुस्ताफिजुर रहमान
मुंबई-सीएसके मैच में रोहित शर्मा और मुस्ताफिजुर के बीच अच्छी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल सकती है। मुस्ताफिजुर ने 2015 के बाद से रोहित को 20 इंटनरनेशनल मैचों में 5 बार आउट किया है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वो अपनी गति परिवर्तन से 36 साल के रोहित शर्मा को परेशान कर सकते हैं। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव तेज गेंद को पसंद करते हैं, लेकिन गेंदबाज जितनी धीमी गति से गेंदबाजी करता है उनके लिए परेशानी हो जाती है। वो इस तरह की गेंदों पर ऑफ-स्टंप से बाहर से खेलने की कोशिश करते हैं या फिर स्वीप शॉट लगाने की कोशिश करते हैं और फिर डीप में या 30 मीटर के सर्किल में कैच आउट होते हैं और उन्हें काबू करने का यही तरीका है।
गावस्कर ने मुस्ताफिजुर रहमान के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में जिस तरह से गेंदबाजी की है वह अद्भुत है। जिस तरह से वह धीमी गेंद फेंकते हैं, उसी तरह वह धीमी बाउंसर भी फेंकते हैं। हमने पिछले एक साल में हमने उन्हें देखा है, लेकिन अभी वो उससे कहीं बेहतर गेंदबाजी कर रहा है। वह काफी ज्यादा आत्मविश्वासी नजर आ रहे हैं बिल्कुल अलग साथ ही बेहतर गेंदबाज दिख रहे हैं। आपको बता दें कि मुस्ताफिजुर ने 4 मैचों में 8 की इकॉनामी रेट के साथ अब तक 9 विकेट लिए हैं।