IPL 2024: आईपीएल 2024 के 11वें लीग मैच में पंबाज किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में लखनऊ को 21 रन से जीत मिली, लेकिन इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण मयंक यादव रहे जिन्होंने अपनी तेज गति के दम पर विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर लाने का काम किया और अपनी टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका भी निभाई। इस मैच में मयंक ने अपने स्पैल के दौरान एक गेंद 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी फेंकी जो इस सीजन का अब तक का सबसे तेज बॉल रहा।
मयंक ने इस मैच में 3 विकेट भी चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए यह खास कमाल किया। मयंक यादव ने जिस तरह से इस मैच में गेंदबाजी की इसके बाद इसमें कोई शक नहीं है कि भारत को उनके रूप में एक और स्पीडस्टर मिल गया है। मयंक की गेंदबाजी की खासियत यह है कि उनके पास गति तो है कि साथ ही वह इसके साथ-साथ अपनी लाइन व लेंथ को भी मेंटेन रखते हैं। यही नहीं अपनी गेंदबाजी के दौरान वह लय से भटकते नहीं दिखे और सटीक गेंदबाजी की।
डेब्यू मैच में मयंक ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और अपने डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया। आईपीएल इतिहास में वह लखनऊ की तरफ से डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। मयंक यादव आईपीएल 2023 में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार उनका डेब्यू हो गया और अपने पदार्पण मुकाबले में ही उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर दी। मयंक ने एक गेंद 155.8 के रफ्तार से फेकी जो इस सीजन का सबसे तेज गेंद था और अपने स्पैल के दौरान उन्होंने 7-8 गेंदें ऐसी फेंकी जिसकी स्पीड 150 से ज्यादा की थी।
आईपीएल डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले प्लेयर्स
ब्रैंडन मैकुलम बनाम आरसीबी (2008)
माइक हसी बनाम पंजाब (2008)
एफ महारूफ बनाम आरआर (2008)
शोएब अख्तर बनाम डीसी (2008)
एस गोस्वामी बनाम डीसी (2008)
रस्टी थेरॉन बनाम सीएसके (2010)
पी परमेश्वरन बनाम डीसी (2011)
रिचर्ड लेवी बनाम सीएसके (2012)
स्टीव स्मिथ बनाम एमआई (2012)
मनन वोहरा बनाम पीडब्ल्यूआई (2013)
एंड्रयू टाई बनाम आरपीएस (2017)
जोफ्रा आर्चर बनाम एमआई (2018)
अल्जारी जोसेफ बनाम SRH (2019)
हैरी गुरनी बनाम आरआर (2019)
ओडियन स्मिथ बनाम आरसीबी (2022)
मयंक यादव बनाम पीबीकेएस (2024)
मयंक की गति से हैरान हुए शिखर धवन
मयंक यादव की गेंदबाजी पर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उन्होंने अपनी गति की मदद से अच्छी गेंदबाजी की और उनका सामना करना अच्छा रहा साथ ही मैं उनकी गति देखकर हैरान था। उन्होंने बाउंसर और यॉर्कर काफी अच्छी तरह से फेंकी। वहीं लखनऊ के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि हम मयंक यादव को अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं। वह पिछले आईपीएल यानी 2023 के अभ्यास मैचों में घायल हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली और 150 प्लस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की।