आईपीएल के अगले सीजन के लिए रविवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज हुए 8 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल था। रिलीज प्लेयर्स में भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट भी थे। 2010 से लगातार आईपीएल खेल रहे जयदेव उनादकट 2022 में लखनऊ की टीम में शामिल हुए थे, लेकिन दो सीजन के बाद ही लखनऊ ने इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया, लेकिन रिलीज होते ही इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।

उनादकट ने ‘पंजे’ से दिया जवाब

दरअसल, जयदेव उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में ‘पंजा’ मार दिया है और लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिकों को जवाब भी दे दिया है। जयदेव ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ मैच में 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। हालांकि उनका यह प्रदर्शन उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया और त्रिपुरा ने मैच 148 रन से जीत लिया, लेकिन जयदेव उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया।

मैच हार गई उनादकट की टीम

जयदेव उनादकट ने इस मैच में पल्लब दास (0), गणेश सतीश (71) मणिशंकर मुरासिंह (25), कप्तान रिद्धिमान साहा (9) और अभिजीत के सरकार (0) का विकेट लिया। जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी के आगे त्रिपुरा की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन ही बना पाई थी, लेकिन सौराष्ट्र की बल्लेबाजी ने मैच को गंवाने का काम किया। 259 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट हो गई। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 24 रन बनाए।

आईपीएल में लखनऊ के लिए जयदेव का प्रदर्शन

बता दें कि जयदेव उनादकट ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में लखनऊ के लिए उस स्तर का प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके लिए उन्हें टीम में लिया गया था। 2022 के सीजन में जयदेव ने 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 विकेट हासिल किए थे। 2023 में उन्हें सिर्फ 3 मैच खिलाए गए और इन तीन मैचों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। उनादकट ने अपने आईपीएल करियर में 94 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.86 की इकॉनोमी से 91 विकेट हासिल किए हैं।