इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार (23 मार्च) को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने सनराइजर्स हैदरबाद (SRH) के स्ट्राइक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ को कूट दिया। पैट कमिंस ने शुरुआत में किफायती गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर के 2 ओवर आखिरी के लिए बचाकर रखे थे। उनका यह फैसला उल्टा साबित हो गया।

IPL 2024 KKR vs SRH Live Cricket Score: Watch Here

आईपीएल में आंद्रे रसेल के सामने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड काफी खराब है। उनकी एक बार फिर कुटाई है। पहले 2 ओवर में 7 रन देने वाले भुवनेश्वर कुमार को आंद्रे रसेल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर कूट दिया। उनके 2 ओवर में 44 रन बन गए। कोलकाता की पारी के 17वें ओवर में 18 रन बने। इसके बाद 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन लुटा दिए।

भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 51 रन दिए

भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 51 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के जड़े। रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 23 रन ठोके। भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के खिलाफ काफी खराब है। भुवनेश्वर कुमार केवल 1 बार उन्हें आउट कर सके हैं। केवल 10 गेंद ही डॉट कर पाए हैं।

आंद्रे रसेल की भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 262.16 की स्ट्राइक रेट

आंद्रे रसेल ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 37 गेंद पर 262.16 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं। 9 चौके और 8 छक्के लगाए हैं। रसेल की इस पारी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइडर्स को 209 रन का टारगेट दिया। कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 के स्कोर तक बहुत मुश्किल से पहुंच पाएगी।