KKR vs RCB: आईपीएल 2024 में रविवार, 21 अप्रैल का दिन डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब सभी मैच करो या मरो की स्थिति के हैं। सात मैचों में से छह हार के बाद आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है। लगातार पांच हार के बाद आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है और प्लेआफ की उम्मीदें बनाये रखने के लिये उसे बाकी सातों मैच जीतने होंगे।

केकेआर ने आरसीबी की तुलना में एक मैच कम खेला है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होगी। टीम के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने सिर्फ स्पिन गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी के जौहर भी दिखाये हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में पहला टी20 शतक जमाया। उनका स्ट्राइक रेट भी 187 के करीब रहा है। फिल सॉल्ट ने 151 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं। उनके पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम इलेवन

पहली टीम

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज – विराट कोहली (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर – आंद्रे रसेल (कप्तान), सुनील नरेन, विल जैक्स
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन

दूसरी टीम

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, फिल सॉल्ट
बल्लेबाज: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, फाफ डु प्लेसिस, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल