आईपीएल 2024 के ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोलियां लगाई गई थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई गई। मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे। स्टार्क के आईपीएल रिकॉर्ड खास नहीं है इस कारण फैंस को अब भी यह संशय है कि क्या स्टार्क पैसा वसूल प्रदर्शन कर पाएंगे। सीजन की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस मैच में मिचेल स्टार्क फॉर्म में नजर नहीं आए। केकेआर के फिनिशर रिंकू सिंह के हाथों उन्हें छक्का खाना पड़ा।

रिंकू ने जमाया छक्का

आईपीएल से पहले केकेआर ने प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया। इस मैच में रिंकू सिंह और मिचेल स्टार्क अलग-अलग टीमों में थे। मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें स्टार्क रिंकू सिंह को गेंदबाजी कर रहे थे। स्टार्क ने गेंद को ऊपर रखकर डालने की कोशिश की, रिंकू ने फुलटॉस गेंद पर एक घुटने पर जाकर स्क्वायर लेग पर खेला और दमदार छक्का जड़ दिया। स्टार्क गेंद को देखते रह गए।

मिचेल स्टार्क की खराब गेंदबाजी

इस मैच में स्टार्क का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला जिसमें उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन दिए। स्टार्क ने अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया और कुल 40 रन दिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स 23 मार्च को खेलेगी पहला मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। टीम का दूसरा मैच 29 मार्च को आरसीबी के खिलाफ है। वहीं तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन अप्रैल को होगा। केकेआर में इस साल उनके चैंपियन कप्तान गौतम गंभीर की भी वापसी हुई है। गंभीर बतौर मेंटॉर इस टीम से जुड़े हैं।