इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फिलहाल भारत में लेकिन इस साल आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया था। अब तक किसी को उम्मीद नहीं थी कि आर्चर आईपीएल में नजर आएंगे। हालांकि उन्होंने हाल ही में उन्होंने एक ऐसी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसे देखकर फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि आर्चर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ने वाले हैं।
आर्चर की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल
आर्चर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेंगलुरु के आरसीबी कैफे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनकी यह स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। फैंस ने यह अंदाजा लगाना शुरू किया कि आर्चर आरसीबी से जुड़ सकते हैं। इसपर न तो आरसीबी की तरफ से कुछ कहा गया है और न ही आर्चर ने साफ तौर पर कुछ बोला है।
बेंगलुरु में ही हैं आर्चर
सर्जरी के बाद वापसी कर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बेंगलुरु में ही है। उन्होंने अपने देश की काउंटी टीम ससेक्स के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच में वह कर्नाटक प्लेइंग इलेवन के लिए खेले। सात ओवर के स्पैल में 22 रन देकर दो विकेट झटके। उनका वीडियो काफी वायरल हुआ। आर्चर अच्छी लय में दिख रहे थे।
मुंबई इंडियंस ने कर दिया था रिलीज
आर्चर ने पिछला मैच मार्च 2023 में अपना प्रोफेशनल मैच खेला था। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आर्चर को कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था और उन्होंने मई में कोहनी की सर्जरी करायी थी। मुंबई इंडियंस ने आर्चर को रिलीज कर दिया था। इसके बाद आर्चर ने 2024 के सीजन के लिए हुए ऑक्शन में भी नाम नहीं दिया था। ईसीबी ने उन्हें वर्कलोड मैनेज करने के लिए कहा और इस वजह से ऑक्शन में नाम देने से इनकार किया।