इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू किया था। उन्होंने रिटेंशन डेडसाइन से ठीक एक दिन पहले आईपीएल 2024 से बाहर होने का फैसला किया। रॉयल्स ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि वे रूट के फैसले का “सम्मान” करते हैं। रूट से पहले बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। वह पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे।
रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमरा संगाकारा ने कहा, ” हमारी रिटेंशन बातचीत के दौरान, जो रूट ने हमें आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बताया। बहुत कम समय साथ रहने के बाद भी वह फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम थे। ग्रुप में उनकी ऊर्जा और रॉयल्स को अनुभव की कमी खलेगी। हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उनके हर काम में सफलता की कामना करते हैं।”
रूट को आराम की जरूरत
इंग्लैंड के मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कैरेबियन दौरे के लिए टीम की घोषणा के बाद कहा था कि रूट को विश्व कप के बाद ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने कहा था, ” न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में और आईएलटी20, द हंड्रेड, एशेज के बाद भी लगातार खेलते रहे हैं।” आईपीएल 2023 की ऑक्शन में रूट को रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था।
युजवेंद्र चहल के साथ रूट की बॉन्डिंग
रूट तीन मैच खेले लेकिन सिर्फ एक में बल्लेबाजी की। जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 10 रन बनाए। अवसर कम मिले, लेकिन उन्होंने भारत की परिस्थितियों की जानकारी और टी20 प्रारूप में खुद को ढालने की कोशिश की। उन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान यशस्वी जयसवाल और रियान पराग जैसे युवाओं की कंपनी का भी आनंद लिया। इंग्लैंड टीम के अपने साथी जोस बटलर इसी टीम का हिस्सा हैं और युजवेंद्र चहल के साथ उनकी बॉन्डिंग भी लोगों को पसंद आई।