भारत में होने वाले आम चुनाव को देखते हुए बीबीसीआई ने 7 अप्रैल तक ही आईपीएल 2024 के मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था। इसके बाद इसकी चर्चा जोरों पर है कि 7 अप्रैल के बाद होने वाले मुकाबले भारत में खेले जाएंगे या फिर इसका आयोजन देश के बाहर किया जाएगा। अब इसे लेकर आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बड़ा बयान दिया है। आईएएनएस के साथ बात करते हुए धूमल ने साफ किया है कि उनकी कोशिश होगी कि आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले भी भारत में ही कराए जाएं।

धूमल का दावा, भारत में होंगे अन्य मुकाबले

अरुण धूमल ने साफ तौर पर कहा है कि हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि आईपीएल 2024 का दूसरा चरण भारत में ही होगा, यह कहीं और नहीं होगा। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 अप्रैल से की जाएगी और बीसीसीआई ने पहले जिस शेड्यूल का ऐलान किया था उसमें 7 अप्रैल तक के मैचों के शेड्यूल की ही घोषणा की गई थी और कहा गया था कि आगे के मैचों का ऐलान आम सभा चुनाव के डेट्स की घोषणा होने के बाद की जाएगी। इस बीच टीओआई के हवाले से ऐसी खबर सामने आई कि आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में किया जाएगा, लेकिन धूमल ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है और इसके भारत में ही आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के पहले फेज के जिस शेड्यूल का ऐलान किया उसके मुताबिक 22 मार्च से लेकर 7 अफ्रैल के बीच कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच 4 दिन ऐसे होंगे जिस दिन डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। पहले फेज का पहला मुकाबला यानी 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा जबकि पहले फेज का आखिरी मैच यानी 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा। पहले फेज के मैच चंडीगढ़, चेन्नई, बैंगलोर, लखनऊ, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, हैदराबाद और मुंबई में खेले जाएंगे जबकि दिल्ली में कोई मैच नहीं खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मुकाबले विशाखापत्तनम में खेलेगी।