मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के नए सीजन के शुरू होने से पहले हेड कोच मार्क बाउचर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने और रोहित के रिश्तों को लेकर बात की। कप्तान बनने के बाद हार्दिक पंड्या को काफी ट्रोल किया गया था। पूर्व ऑलराउंडर ने उसे लेकर भी दिल की बात बयां की।

हार्दिक पंड्या को यकीन रोहित का मिलेगा साथ

हार्दिक पंड्या ने बताया कि उन्हें नहीं लगता की कप्ताने बनन के बाद रोहित शर्मा के साथ रिश्तों की किसी तरह की असहजता नहीं हुई। हार्दिक ने कहा, ‘कुछ अलग नहीं होगा। मुझे जब भी मदद की जरूरत होगी वह साथ होंगे। मैंने पहले भी कहा है कि वह भारतीय कप्तान हैं। मैंने अपना लगभग पूरा करियर उनकी कप्तानी में बिताया है। मुझे नहीं लगता किसी तरह की असहजता होगा। टीम ने उनकी कप्तानी में जो हासिल किया मैं उसी को आगे बढ़ाना चाहता हूं।’

हार्दिक पंड्या और बाउचर ने नहीं दिया इस सवाल का जवाब

इस दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला क्यों किया। इस सवाल के जवाब में न तो मार्क बाउचर ने कुछ कहा न ही हार्दिक पंड्या ने। मार्क बाउचर ने माइक उठाया लेकिन फिर गर्दन हिलाकर जवाब देने से इनकार कर दिया। हार्दिक सवाल के बाद हंसते हुए नजर आए थे।

हार्दिक ने ट्रोलिंग को लेकर भी दिया जवाब

हार्दिक ने यहां ट्रोलिंग को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था ऐसा होगा। रोहित ने एक एंपायर बनाया है। मैं फैंस की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन मैं वही कंट्रोल कर सकता हूं जो मेरे हाथ में है। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मेरा ध्यान मेरे काम पर होगा।’ हार्दिक ने यह भी बताया कि उनकी अब तक रोहित शर्मा से बहुत बात नहीं हुआ है। रोहित क्रिकेट के कारण काफी ट्रैवल कर रहे हैं। जब भी रोहित टीम से जुड़ेंगे वह उनसे बात करेंगे।