IPL 2024: आरसीबी की हालत आईपीएल 2024 में अब तक को काफी पतली दिख रही है। टीम को कई टॉप के खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इसका नतीजा ये है कि इस टीम ने पहले 6 में से 5 मुकाबले गंवा दिए हैं। इस टीम की गेंदबाजी साफ तौर पर कमजोर नजर आती है और टीम के शीर्ष गेंदबाजी मोहम्मद सिराज भी अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। सिराज का खराब फॉर्म भी टीम के प्रदर्शन पर असर डाल रहा है ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सिराज को लेकर आरसीबी को एक सलाह दी है।

बेहद थके हुए हैं सिराज, आराम की है जरूरत

सिराज ने इस सीजन के छठे मैच में मुंबई के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी नहीं की और 3 ओवर में 37 रन लुटा दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं और पिछले सीजन के मुकाबले उनका इस बार का प्रदर्शन निराश करने वाला है। सिराज ने पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2023 में 19 विकेट लिए थे। अब सिराज को लेकर भज्जी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आरसीबी टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है कि इस तेज गेंदबाज को ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस आने के लिए कुछ समय दिया जाए क्योंकि वह इस सीजन में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह की उनसे आशा की जा रही है।

हरभजन सिंह ने कहा कि अगर में आरसीबी टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो सिराज को कुछ मैचों के लिए आराम देता। उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम दें जिससे कि उन्हें सोचने का मौका मिल सके कि उनके साथ क्या हो रहा है। ये वही सिराज हैं जिन्हें हमने नई गेंद से विकेट लेते हुए देखा है चाहे वो टेस्ट हो या फिर वनडे या फिर टी20 क्रिकेट हो। वह टीम इंडिया ही नहीं बल्कि आरसीबी के लिए भी एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं और उन्हें जो करना चाहिए वैसा वो नहीं कर पा रहे हैं। भज्जी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वो ना सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी काफी थके हुए हैं। उन्हें आराम करने की जरूरत है क्योंकि वो काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले और काफी ओवर गेंदबाजी की थी।

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि इस तरह की पिटाई के बाद यानी जिस तरह से मुंबई के बल्लेबाजों ने सिराज की धुनाई की उसके बाद किसी भी गेंदबाज के लिए अगले दिन उठना और ठीक महसूस करना काफी मुश्किल होता है। मैं इस तरह की परिस्थितियों से गुजर चुका हूं और आपको खुद को थोड़ा देना होगा समय आ गया है, अपने खेल के बारे में सोचें और थोड़ा आराम करें, मुझे यकीन है कि सिराज मजबूती से वापसी करेगा। आपको बता दें कि आरसीबी की अपना अगला मैच 15 अप्रैल चिन्नास्वामी स्टेडियम में एसआरएच के खिलाफ खेलेगी।