आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले आशुतोष शर्मा ने अपने खेल से हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है। याद करिए आईपीएल 2023 को जिसमें केकेआर के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह कुछ ऐसा ही कमाल कर रहे थे, लेकिन आशुतोष शर्मा उनसे भी ज्यादा घातक हैं और बहुत ही बेरहम तरीके से गेंदबाजी की धुनाई करते हैं।

मुंबई के खिलाफ 217.86 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2024 के 33 वें लीग मैच में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके बाद इस टीम की धड़कने बढ़ गई थी और एक वक्त पर लग रहा था कि मुंबई हार जाएगी, लेकिन इस टीम की किस्मत अच्छी थी और आशुतोष आउट हो गए नहीं तो परिणाम कुछ और ही होता। इस मैच में पंजाब के 14 रन पर 4 विकेट गिर गए थे और इसके बाद आशुतोष की बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीतने का काम किया। इस मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 217.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 28 गेदों पर 61 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

रिंकू सिंह से ज्यादा अकामक हैं आशुतोष

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2024 में किए गए अपने प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में जगह बनाई थी, लेकिन आईपीएल 2024 में ऐसा लगता है जैसे वो गायब से हो गए हैं, लेकिन अब निचले क्रम पर आशुतोष जमकर तेज गति से रन बना रहे हैं और सुर्खियां बटोर रहे हैं। आशुतोष की पारी की खासियत ये है कि वो स्थिति के मुताबिक गेयर बदलते हैं और क्रीज पर जमने के बाद गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हैं। आक्रामकता में वो कहीं से भी रिंकू सिंह से कम नजर नहीं आते और उनमें क्रीज पर आते ही बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत भी है। मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर भी जिस तरह से शॉट लगाए वो हैरान करने वाला था क्योंकि बुमराह की गेंद पर इस तरह से शॉट लगाना आसान तो नहीं है।

आशुतोष ने बनाया आईपीएल में नया रिकॉर्ड

25 साल के आशुतोष सिंह शर्मा ने इस सीजन में अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं और उन मैचों में उन्होंने हर पारी बेहद तेज गति से खेली है। उन्होंने 4 मैचों में 205.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 4 मैचों में उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया है और 156 रन बनाए हैं जिसमें 9 चौके और 13 छक्के शामिल हैं। इन 4 मैचों में उन्होंने अपना पहला अर्धशतक मुंबई के खिलाफ ही लगाया था और इन मैचों में उनका औसत 52.00 का रहा है जबकि बेस्ट स्कोर 61 रन है। आशुतोष सिंह बैटिंग ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी भी कर लेते हैं। आशुतोष शर्मा मुंबई के खिलाफ खेली अपनी 61 रन की पारी के बाद पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने आईपीएल में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए एक सीजन में 150 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।