भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में ध्रुव जुरैल के नाम की चर्चा खूब की गई जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का समापन होने के बाद अब ध्रुव जुरैल आईपीएल 2024 में खेलने के लिए तैयार हैं और वह राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पहली सैलरी से उतारा था परिवार का कर्ज
ध्रुव जुरैल ने आईपीएल में अपना डेब्यू पिछले साल यानी 2023 में किया था और इस सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए 13 मैच खेले थे। अब 23 साल के इस बल्लेबाज ने बताया कि उनके पहले आईपीएल कांट्रैक्ट से जो पैसे उन्हें मिले थे उसका इस्तेमाल उन्होंने अपने परिवार का कर्ज उतारने के लिए किया था साथ ही अपनी मां के लिए उन्होंने ज्वैलरी खरीदे थे। उन्होंने ये सारी बातें न्यूज 24 से बात करते हुए कही। आपको बता दें कि ध्रुव जुरैल का उनका पहला क्रिकेट किट उनकी मां ने अपनी चेन बेचकर दिलाई थी। उनके पिता आर्मी में थे जो ध्रुव के क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बेटे के टैलेंट को पहचाना और उन्हें क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी।
राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा
ध्रुव जुरैल के आईपीएल करियर का बात करें तो उन्हें साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर ही खरीदा था। इस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन 2023 में उन्हें खेलने का मौका दिया गया और उन्होंने पिछले सीजन में इस टीम के लिए 13 मैच खेले। इन 13 मैचों में ध्रुव ने 172.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 152 रन बनाए थे। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 34 रन रहा था जबकि उनका औसत 21.71 का रहा था। पिछले आईपीएल सीजन में ध्रुव ने 11 चौके और 9 छक्के लगाए थे।