लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को नई टीम रास नहीं आ रही है। उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं जिसमें टीम की टेंशन बढ़ा दी है। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह सात बनाकर ही आउट हो गए। लखनऊ ने देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड करके टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें यह फैसला भारी पड़ता दिख रहा है।

देवदत्त को किया गया था ट्रेड

साल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त को 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। टीम ने 2023 में उन्हें रिटेन किया और फिर 2024 के ऑक्शन के पहले उन्हें ट्रेड कर दिया। देवदत्त लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए वहीं उनकी जगह एलएसजी के आवेश खान राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने।

देवदत्त पडिक्कल का बल्ला है शांत

देवदत्त पडिक्कल ने अब तक लखनऊ के लिए चार मैच खेले हैं। इन चार में से किसी भी मैच में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7, आरसीबी के खिलाफ 6, पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 0 रन बनाए। रविवार को वह एक बार फिर उमेश यादव का शिकार बने जिनकी 8 गेंदों में वह अब तक केवल चार ही रन बना सके हैं।

टीम की जीत में नहीं है देवदत्त की भूमिका

लखनऊ के लिए ओपनिंग करने वाले पडिक्कल अपना रोल ठीक तरह नहीं निभा पा रहे हैं। डिकॉक के साथ उनकी जोड़ी फ्लॉप साबित हुई है। लखनऊ कब तब पडिक्कल पर भरोसा बनाए रखेगी यह देखना होगा। लखनऊ की बात करें तो टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत मिली है। वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर हैं। केएल राहुल की कप्तानी में टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश में लगी है।

लखनऊ के लिए चिंता है खिलाड़ियों का फॉर्म

देवदत्त पडिक्कल के अलावा टीम के स्टार मार्कस स्टोइनिस भी बीते चार मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से सहयोग नहीं मिल रहा है।