DC vs PBKS IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ और इस मैच के दौरान दिल्ली के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए। इशांत के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और कप्तान ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ गई क्योंकि वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इशांत शर्मा इस मैच में अपने स्पैल के दो ओवर ही फेंक पाए थे और उसके बाद ही यह घटना घटी। इशांत चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर हो गए और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है।

फील्डिंग के दौरान इशांत हुए चोटिल

इशांत शर्मा पंजाब के खिलाफ मुकाबले में दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए। चोट लगने के बाद वह काफी दर्द में दिख रहे थे और उन्हें फील्ड से बाहर ले जाया गया। उनके मैदान से बाहर जाने के बाद प्रवीण दूबे वैकल्पिक फील्डर के रूप में मैदान पर उतरे। इशांत शर्मा को मैदान से बाहर जाने के लिए दो स्पोर्ट स्टाफ की मदद लेनी पड़ी। इस मैच में इशांत शर्मा ने अपने स्पैल के दो ओवर फेंके थे और इस दौरान उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट लिया। इशांत शर्मा ने इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन को आउट किया जो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। इशांत ने धवन को बोल्ड आउट कर दिया और पवेलियन की राह दिखा दी।

धवन को इशांत ने चौथी बार किया आउट

आईपीएल में यह चौथा मौका था जब इशांत शर्मा ने शिखर धवन को आउट कर दिया। इस लीग में धवन ने इशांत शर्मा के 38 गेंदों का सामना किया है और इस पर 41 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 4 बार आउट हुए हैं और इशांत के खिलाफ धवन का औसत 10.25 का रहा है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 107.89 का रहा है।

आईपीएल में शिखर बनाम इशांत

8 – पारियां
38 – गेंदें
41 – रन
4 – आउट
औसत – 10.25
स्ट्राइक रेट – 107.89