भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पंत भीषण कार हादसे का शिकार हुए थे और उन्हें गंभीर इंजरी हुई थी। इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए प्रयासरत हैं और माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में वह एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं।

पहले 17 दिनों के लिए आईपीएल के इस सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है जिसमें कुल 21 मैच खेले जाएंगे। इसमें दिल्ली कैपिटल्स को 5 मैच खेलने हैं और इसके बाद लगभग कन्फर्म हो गया कि ऋषभ पंत किस टीम के खिलाफ मैदान पर वापसी करेंगे।

पंजाब के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी की तारीख पक्की हो गई है और पिछले सीजन को मिस करने के बाद वह अब मैदान पर नजर आने वाले हैं। पंत इस सीजन में अपनी टीम के नेतृत्व करेंगे और इस सीजन में टीम के लिए सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन माना जा रहा है कि वह अभी विकेटकीपिंग शायद नहीं करें। दिल्ली को आईपीएल 2024 का पहला मैच 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है ऐसे में वह इस मैच के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को अपने शुरुआत दो मैच घरेलू मैदान पर खेलने को नहीं मिलेगा। दिल्ली में डब्ल्यूपीएल 2024 के मुकाबले और फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में इसके खत्म होने के बाद फिर से पिच को तैयार करने के लिए कम से कम 10 दिनों की आवश्यकता होगी। इस स्थिति में अपने पहले 2 मुकाबले में दिल्ली में नहीं खेलेगी। इस सीजन में दिल्ली की टीम अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेलेगी तो हीं दूसरा मैच 28 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगीष इस टीम को तीसरा और चौथा मैच सीएसके और केकेआर के खिलाफ 31 मार्च और 3 अप्रैल को खेलना है जबकि मुंबई के खिलाफ इस टीम का पांचवां मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई में होगा।