CSK vs SRH, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: लगातार हार का सामना करने वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को होने वाले मैच में मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब होगी। नये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में सत्र में अच्छी शुरुआत करने वाली सीएसके को पिछले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके को अपने ही मैदान चेपक स्टेडियम में हारता देख फैंस निराश हो गए थे।
IPL 2024 Live Score CSK vs SRH: Watch Here
पांचवें स्थान पर हैं चेन्नई सुपर किंग्स
सीएसके आठ मैच में चार जीत और इतनी ही हार से तालिका में पांचवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के भी आठ अंक हैं। इसलिये सीएसके अपनी लय में वापसी के लिए बेताब होगी क्योंकि अब प्लेऑफ की दौड़ तेज हो जायेगी। सीएसके रविवार को तीसरे नंबर पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसने इस सत्र में दो बार आईपीएल के उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है। लेकिन पिछले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
सीएसके की बल्लेबाजी कप्तान गायकवाड़ और फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे के इर्द गिर्द घूमती है। गायकवाड़ ने इस सत्र में अपना दूसरा आईपीएल शतक बनाया है और दुबे ने भी एक और अर्धशतक जड़कर प्रभावित किया। रविंद्र जडेजा ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन शीर्ष क्रम का अनिरंतर प्रदर्शन टीम के लिए एक समस्या बनी हुई है। रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल रन नहीं जुटा पा रहे हैं जो चिंता का विषय है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाये तो आत्मविश्वास से भरी टीम को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से घरेलू मैदान पर सत्र की तीसरी हार झेलनी पड़ी। हालांकि इससे उसके बल्लेबाजों की लय में रूकावट नहीं होगी और वे सीएसके के खिलाफ मिले हर मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। ऐडन मार्कराम को रन जुटाने की जरूरत है जो पिछले दो मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित ड्रीम इलेवन
पहली टीम
विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज- ट्रैविस हेड, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर- एडेन मार्कराम (उप-कप्तान), के नितेश रेड्डी
गेंदबाज- पैट कमिंस, मथीशा पथिराना, टी नटराजन
दूसरी टीम
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
ऑलराउंडर: रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, टी नटराजन