आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ही मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर इंजरी का ग्रहण लग गया है। एक के बाद एक उसके स्टार विदेशी खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं। पहले ओपनर डेविड कॉनवे बाहर हुए फिर मथीशा पथिराना को चोट लगी और अब इस लिस्ट में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान का नाम भी शामिल हो गया है।
मुस्तफिजुर रहमान को लगी चोट
मुस्तफिजुर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में खेल रहे थे। उन्हें तनजिम हसन की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। मुस्तफिजुर को चट्टोग्राम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान क्रैंप हो रहे थे। उन्होंने 9 ओवर के स्पैल में 39 रन देकर दो विकेट ले लिए थे। हालांकि 42वें ओवर में मुस्तफिजुर अपना पेट पकड़े हुए नजर आए। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से बाहर लाया गया। वह 48वें ओवर में वापस आए लेकिन गेंदबाजी नहीं कर पाए।
पथिराना को भी लगी थी चोट
इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के मथीशा पथिराना भी चोटिल हो गए थे। पथिराना ने चेन्नई के लिए खेलते हुए आखिरी सीजन में अच्छी भूमिका निभाई थी। वह डेथ ओवरों के स्पेशल गेंदबाज हैं। टीम मुस्तफिजुर को उनका विकल्प मान रही थी। अब उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
कॉनवे पहले ही हैं बाहर
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 के आधे से ज्यादा सीजन एक लिए बाहर हो गए हैं। कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे पर चोट लग गई थी। इस चोट के बाद कॉनवे को सर्जरी करानी पड़ी थी। इसी कारण वह 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। उनका न होना टीम के लिए बड़ी परेशानी है।