पंजाब किंग्स ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर मात दी। इस हार के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम के लिए अब हर मैच करो या मरो कि स्थिति में होगा। मैच में हार के बाद टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि वह परेशान हो चुके हैं क्योंकि अभ्यास करने के बावजूद भी टॉस नहीं जीत पा रहे हैं।

टॉस के लिए अभ्यास करते हैं ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से वह केवल एक ही बार टॉस जीते हैं। गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं मैच से पहले टॉस का अभ्यास कर रहा हूं। मजेदार बात यह है कि अभ्यास में मैं टॉस जीत रहा हूं लेकिन मैच में नहीं। सच कहूं तो इसकी वजह से मुझपर बहुत ज्यादा दबाव है।”

टॉस के लिए अभ्यास करते हैं ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उन्होंने 20 ओवर में 162 रन बनाए हैं। पंजाब ने यह लक्ष्य 13 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। गायकवाड़ के मुताबिक दूसरी पारी में ओस पड़ने के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गयी। पिछले मैच में भी हम उस समय आश्चर्यचकित थे जब हमने बड़े अंतर से मैच जीता था। यह कुछ ऐसा है जो हमारे हाथ में नहीं है।’’

पिच पर रन बनाना था मुश्किल

ऋतुराज गायकवाड़ ने यह भी माना कि उनकी टीम और बेहतर बल्लेबाजी कर सकती थी। स्कोर अगर 200 के पार होता तो चुनौतीपूर्ण हो सकता था। हार पर कहा, ‘हम पहले पारी में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे। पिछले दो मैचों में हमने 200-210 का स्कोर करने के लिए अच्छा प्रयास किया लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। इस पिच पर 180 रन तक पहुंचना भी कठिन था।’