आईपीएल 2024 के 70 लीग मैच खत्म हो चुके हैं और चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इस सीजन में जो 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं उनमें कोलकाता नाइट राइडर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू शामिल हैं। इन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अब 6 टीमों का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो चुका है। इन 6 टीमों में सबसे ज्यादा निराश हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने किया जो इस लीग में 5 बार चैंपियन बन चुकी है और मुंबई की हालत इस सीजन में सबसे खराब रही। आइए आपको बताते हैं कि जो टीमें आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी हैं उनमें से कौन किस पजिशन पर रही।

पांचवें स्थान पर रही सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में 14 अंक के साथ पांचवें नंबर पर रही। इस टीम ने 14 में से 7 मैच जीते और इतने ही मैचों में इस टीम को हार मिली। इस बार छठे नंबर पर सीएसके के बाद दिल्ली कैपिटल्स रही और इस टीम के भी 14 अंक थे। दिल्ली ने भी 14 में से 7 मैच जीते और इतने ही मैचों में उसे हार मिली तो वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी इस सीजन में 14 अंक थे और ये टीम सातवें नंबर पर रही। लखनऊ ने भी 14 में से 7 मैच जीते और 7 मैच में उसे हार मिली। सीएसके, दिल्ली और लखनऊ के इस सीजन में 14-14 अंक रहे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर इन टीमों को ये पोजीशन हासिल हुई।

मुंबई रही 10वें नंबर पर

आईपीएल 2024 में 8वें नंबर पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस रही जो पिछले सीजन में उप-विजेता थी। गिल की कप्तानी में गुजरात ने इस सीजन में 14 मैच खेले जिसमें इस टीम 5 मैचों में जीत मिली जबकि 7 मैचों में उसे हार मिली और 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया। गुजरात को इस सीजन में कुल 12 अंक हासिल हुए। अब बात करते हैं पंजाब किंग्स की जिसे 14 मैचों में से 5 में जीत मिली और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने इस सीजन में 10 अंक बटोरे और नौवें नंबर पर रही तो वहीं मुंबई ने इस सीजन में 8 अंक हासिल किए और दसवें नंबर पर रही। मुंबई ने 14 में से 4 मैच जीते और 10 मैच गंवाए।