इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करीबी मुकाबले में 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके को जीत के लिए 176 रन का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पाई। मैच के आखिर में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। राजस्थान की जीत में टीम के गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने सीएसके के बल्लेबाजों को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
इस मैच में राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके थे। चहल ने इस मैच की दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 17वां ओवर फेंका था और इस ओवर में सिर्फ 5 रन लुटाए और सीएसके को दबाव में लाने का काम किया। जब चहल गेंदबाजी कर रहे थे तब भी क्रीज पर धोनी और जडेजा मौजूद थे, लेकिन वो चहल के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाए। इस मैच के खत्म होने के बाद चहल ने अपनी सफल गेंदबाजी को लेकर काफी बातें की।
चहल से कहा गया कि सीएसके टीम को उनके घर में हराना काफी मुश्किल होता है, लेकिन आपने ऐसा किया तो कैसा महसूस हो रहा है। इस पर चहल ने कहा कि अच्छा लग रहा है और मैंने आरसीबी के लिए कुछ ऐसे क्लोज मैच खेले हैं। वैसे जब क्रीज पर माही भाई होते हैं तो कुछ भी हो सकता है और यही एक डर था कि वो क्रीज पर हैं। हम चाह रहे थे कि वो जितना कम बॉल फेस करें बेहतर है और हम सब टेंशन में थे।
चहल से पूछा गया कि ड्यू में आप गेंद को किस तरह से ग्रिप कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब किंग्स के खिलाफ कुछ गलतियां की थी तो वहां से मेरे ध्यान में था कि ड्यू तो लगभग हर मैच में होगा और इसके लिए मैं तैयार था। मेरे दिमाग में था कि मुझे आसानी से बाउंड्री नहीं देनी है। मेरा ये सोचना था कि मैं चार ओवर में 30 से ज्यादा रन ना दूं और जितना रन बचेगा बाद में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा होगा। वैसे भी ड्यू में मीडियम पेसर के लिए गेंद डालना मुश्किल हो जाता है।
