आईपीएल 2023 के चौथे लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 72 रन से बड़े अंतर से हराया। इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया और फिर दूसरी पारी में टीम के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी से मैच को जीत लिया। राजस्थान की जीत में टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी बड़ा योगदान रहा। वैसे राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली।
युजवेंद्र चहल ने टी20 में पूरे किए 300 विकेट
युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए और टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर हैदराबाद के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। चहल ने मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, आदिल रशिद और भुवनेश्वर कुमार को आउट किया। इन चार विकेट की मदद से उन्होंने 300 का आंकड़ा तो छू ही लिया, लेकिन 265 टी20 मैचों में अब उनके विकेट की संख्या 303 हो गई है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज
303 विकेट – युजवेंद्र चहल
287 विकेट – आर अश्विन
276 विकेट – पीयूष चावला
272 विकेट – अमित मिश्रा
256 विकेट – जसप्रीत बुमराह/भुवनेश्वर कुमार
चहल ने कर ली अमित मिश्रा की बराबरी
युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में चार विकेट लिए और आईपीएल में किसी मैच में 4 विकेट लेने का कमाल 5वीं बार किया। चहल से पहले अमित मिश्रा भी 5 बार किसी मैच में 4 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। वहीं इस लीग में किसी मैच में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज सुनील नरेन हैं जिन्होंने 8 बार ऐसा किया है जबकि लसिथ मलिंगा ने 7 बार ये कमाल किया है और दूसरे नंबर पर हैं। रबादा तीसरे नंबर पर हैं जबकि चहल और अमित मिश्रा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक मैच में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज
8 – सुनील नारायण
7 – लसिथ मलिंगा
6 – कागिसो रबाडा
5 – युजवेंद्र चहल
5 – अमित मिश्रा