आईपीएल 2023 के 56वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा को आउट करते ही इतिहास रच दिया। इस विकेट को लेने के साथ ही वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और सीएसके के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

केकेआर के खिलाफ इस मैच में युजवेंद्र चहल को पहली पारी में 11 ओवर फेंकने के लिए दिया गया जो उनके स्पेल का पहला ओवर था। इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही उन्होंने केकेआर के कप्तान नीतिश राणा को 22 रन पर हेटमायर के हाथों कैच आउट करवा दिया और इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने से मामले में ब्रावो से आगे निकल गए। ब्रावो ने इस लीग में 183 विकेट लिए थे, लेकिन चहल 184 विकेट लेकर पहले नंबर पर आ गए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

187 विकेट – युजवेंद्र चहल
183 विकेट – ड्वेन ब्रावो
174 विकेट – पीयूष चावला
172 विकेट – अमित मिश्रा
171 विकेट – रविचंद्रन अश्विन

केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने की घातक गेंदबाजी

चहल ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर के अपने स्पेल में 25 रन देते हुए कुल 4 विकेट चटकाए। उन्होंने इस मैच में वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर को आउट किया। 4 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया।

चहल ने कर ली लसिथ मलिंगा की बराबरी

केकेआर के खिलाफ चहल ने 4 विकेट लिए और इस लीग में ये सातवां मौका था जब उन्होंने किसी मैच में चार विकेट लेने का कमाल किया। इसके साथ ही चहल ने लसिथ मलिंगा की भी बराबरी कर ली जिन्होंने सात बार ये कमाल किया था। इस लीग में किसी मैच में सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने के मामले में सुनील नरेन पहले नंबर पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

8 – सुनील नारेन
7 – युजवेंद्र चहल
7 – लसिथ मलिंगा

Yuzvendra Chahal FAQ’S

Yuzvendra Chahal Wife – युजवेंद्र चहल की पत्नी का नाम धनश्री हैं जो एक बेहतरीन डांसर हैं।

Yuzvendra Cahal Age – युजवेंद्र चहल अभी 32 साल के हैं।

Yuzvendra Chahal stats – युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats