राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खुलासा किया है कि गुरुवार को केकेआर के खिलाफ खेली गई पारी में टीम के कप्तान संजू सैमसन की सलाह का कितना बड़ा योगदान था। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद यशस्वी ने युजवेंद्र चहल के साथ इंटरव्यू में बताया है कि संजू की सलाह पर उन्होंने काम किया था और उन्हें उसका फायदा भी हुआ।

संजू की सलाह काम आई यशस्वी के

यशस्वी ने चहल के साथ बातचीत में कहा- “संजू भाई और मेरी बातचीत हुई थी। शुरुआत के मैचों में मैं पावरप्ले के बाद अपनी शुरुआत को जारी नहीं रख पा रहा था, लेकिन आज मैंने उनकी सलाह पर काम किया। उनकी सलाह से पहले मैं कन्वर्ट नहीं हो पा रहा था कि मैं बड़ा स्कोर कैसे बनाया जाए और बीच के ओवरों में कैसे शॉट खेले जाएं। मैं अब आकलन करता हूं तो दिखता है कि उनकी सलाह का मुझे फायदा हुआ।”

यशस्वी ने जड़ी IPL की सबसे तेज हाफ सेंचुरी

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ मैच में आईपीएल की सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ी। जायसवाल की हाफ सेंचुरी सिर्फ 13 गेंदों में आई। यशस्वी ने 47 गेंदों में 98 रन की विस्फोटक पारी खेली। चहल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं पहले ही ओवर से बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था, मेरा इरादा साफ था कि मुझे गेम को आखिरी तक लेकर जाना है।