GT vs LSG: गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के लिए ये आईपीएल काफी खास रहा है। उनके बल्ले से कई तूफानी पारियां निकली है। रविवार को भी इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रन की पारी खेली। हालांकि जब फील्डिंग की बारी आई तो साहा से गलती हो गई जिस कारण वह हंसी के पात्र बन गए।
साहा ने खेली तूफानी पारी
गुजरात की टीम ने शुभमन गिल के 94 और साहा के 81 रन की बदौलत 227 रन बनाए। जब लखनऊ की बल्लेबाजी की बारी आई तो साहा विकेटकीपिंग करने आए, तभी सभी का ध्यान इस बात पर गया कि साहा उलटा ट्राउजर पहन कर आए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसका काफी मजाक बनाया और मीम भी शेयर किए।
साहा नहीं थे विकेटकीपिंग के लिए तैयार
ऋद्धिमान साहा ने मैच के बाद अपने साथी केएस भारत से बातचीत में इसका कारण बताया। दरअसल जब इनिंग ब्रेक के बाद पारी शुरू हुई तो साहा नहीं बल्कि केएस भरत विकेटकीपिंग करने उतरे। हालांकि अंपायर्स ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और वापस भेज दिया। साहा उस समय खाना खा रहे थे और अपनी नीडिलिंग (एक तरह का एक्यूपंचर) करवा रहे थे।
भरत को देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने खाना छोड़ा और जल्दबाजी में तैयार होने चले गए। इसी कारण उन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि ट्राउजर उलटा पहना है। मैदान पर जाने के बाद उन्हें इस बारे में पता चला। दो ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद वह फौरन वापस लौटे ट्राउजर सीधा पहनकर आए।
गुजरात टाइटंस ने 56 रन से जीता मैच
गुजरात टाइटंस ने ये मैच 56 रन से जीता। इस जीत के साथ ही अब उसके 16 अंक हो गए हैं। वह 11 मैचों में 8 जीत और तीन हार के साथ टॉप स्थान पर हैं। टीम के पास अभी भी तीन मैच बचे हैं लेकिन उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय माना जा रहा है।