Wayne Parnell Catch: आईपीएल 2023 का लीग राउंड खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंची है। लीग राउंड के दौरान फैंस को गेंदबाजों और बल्लेबाजों के कमाल के अलावा शानदार कैच भी देखने को मिले। लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में आरसीबी के वेन पर्नेल ने भी सीजन के बेस्ट कैच के दावेदार के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया।
साहा बने पर्नेल का शिकार
आरसीबी रविवार को गुजरात टाइटंस का सामना करने उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 197 रन बनाए थे। गुजरात ने जवाब में तेज शुरुआत हासिल की। 2.5 ओवर में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 25 रन बना लिए थे। तभी साहा वेन पर्नेल की फील्डिंग का शिकार बने।
वेन पर्नेल का शानदार कैच
मोहम्मद ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद डाली। साहा ने ड्राइव की कोशिश की , गेंद कवर्स की ओर जा रही थी, वहां खड़े पर्नेल ने अपनी लंबाई का फायदा उठाया। वह हवा में उछले और एक हाथ से शानदार कैच लपका। साहा तबतक रन लेने के लिए दौड़ चुके थे, उन्हें पर्नेल के कैच पर भरोसा नहीं हो रहा था।
शुभमन गिल ने लपका कैच
पर्नेल के कैच के कारण साहा को महज 12 रन के स्कोर पर ही लौटना पड़ा। हालांकि शुभमन गिल टिके रहे और शतक जड़ा। 52 गेंदों पर 104 रन बनाकर वह नाबाद रहे। साहा के बाद उन्हें विजय शंकर का साथ मिला जिन्होंने 53 रनों की पारी खेली। आखिर के ओवर्स में गिल ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर काम पूरा किया।
गुजरात टाइटंस ने लीग राउंड में अपनी 10वीं जीत हासिल की। वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी। क्वालिफायर से पहले यह जीत टीम के लिए यह जीत काफी अहम था। हालांकि गुजरात टाइटंस की इस जीत ने आरसीबी के प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ दिया।