शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है और उनकी कप्तानी में इस टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराने में सफलता हासिल की थी, लेकिन उसके बाद आरसीबी के खिलाफ बतौर कप्तान वो कुछ फैसलों को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आए जैसा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया।

18 करोड़ देकर अनुभव नहीं खरीद सकते

44 साल के सहवाग ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि सैम करन आरसीबी के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। सहवाग ने आगे कहा कि उन्हें और ज्यादा परिपक्वता दिखानी चाहिए थी और खेल के गहराई तक ले जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने बेहद खराब अंदाज में अपना विकेट गंवा दिया।

सैम करन ने विकेट के बीच दौड़ने में जिस तरह का आलसपना दिखाया था सहवाग ने उनकी आलोचना की और कहा कि 18 करोड़ रुपये में पंजाब वो अनुभव नहीं खरीद सकेंगे जिसकी उन्हें आवश्यकता है। आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाफ सैम करन 10 रन पर आउट हो गए थे और इस मैच में पंजाब की टीम को 24 रन से हार मिली थी। आपको बता दें कि पंजाब फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए सैम करन को 18 करोड़ रुपये देकर खरीदा था और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

सैम करन में मैच जीतने का हुनर नहीं

सहवाग ने कहा कि वो (सैम करन) एक इंटरनेशनल प्लेयर हैं, लेकिन आप 18 करोड़ रुपये देकर अनुभव नहीं खरीद सकते। मुझे लगता है कि आपने उसे 18 करोड़ में सिर्फ इसलिए खरीदा कि वो आपके लिए मैचे जीतेगा, लेकिन उसके पास वैसा अनुभव नहीं है जिसके दम पर वो आपके लिए मैच जीत सके।

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि उन्होंने खराब रनिंग की और इसकी कोई जरूरत नहीं थी। आप कप्तान हैं, आपको रुकना चाहिए था, इसे अंतिम ओवरों तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन अनुभव की कमी की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats