आईपीएल के 22वें लीग मैच में मुंबई का सामना कोलकाता के साथ हुआ जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एम आई को 5 विकेट से जीत मिली। इस मैच में बेशक मुंबई को जीत हासिल हुई, लेकिन इस मैच में सबसे बड़ा आकर्षण केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली। केकेआर की हार के बाद भी वेंकटेश अय्यर को उनकी इस आकर्षक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
वेंकटेश अय्यर ने की युवराज, संजू सैमसन, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों की बराबरी
वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और उन्होंने इस मैच में 9 छक्के व 6 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 छक्के लगाए और आईपीएल के एक इनिंग सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों की बराबरी कर ली।
आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय हैं जिन्होंने कुल 11 छक्के लगाए थे जबकि दूसरे नंबर पर संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर संयुक्त रूप से मौजूद हैं जिन्होंने एक पारी के दौरान 10-10 छक्के जड़े थे।
आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
11 – मुरली विजय
10 – संजू सैमसन
10 – श्रेयस अय्यर
9 – वेंकटेश अय्यर
9 – युवराज सिंह
9 – दिनेश कार्तिक
9 – ऋषभ पंत
9 – हार्दिक पांड्या
9 – संजू सैमसन
9 – रॉबिन उथप्पा
9- ईशान किशन
9 – ऋतुराज गायकवाड़
सूर्यकुमार व ईशान की पारी से मुंबई को मिली जीत
आपको बता दें कि मुंबई और केकेआर के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी और अय्यर की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने ईशान किशन की 58 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 17.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए और मैच में जीत दर्ज कर ली। ये मुंबई की दूसरी जीत रही जबकि केकेआर के पांच मैचों में तीसरी हार रही। इस मैच में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी पारी खेली और 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 43 रन बनाए।
