Surya Kumar Yadav: आईपीएल 2023 में खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से मंगलवार को तूफानी पारी निकली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर इस खिलाड़ी ने 35 गेंदों में धमाकेदार 83 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और छह छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने इस एक पारी से तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 3000 रन

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी से आईपीएल में 3000 रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 119 पारियां ली। जैसे ही उन्होंने 63 रन बनाए उनके 3000 रन पूरे हो गए। 134 मैचों में यह खिलाड़ी 30.51 के औसत से 3020 रन बना चुका है।

सूर्यकुमार ने लगाया छक्कों का शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में छह छक्के लगाए जिसके साथ अब उनके छक्कों की संख्या 100 के ऊपर पहुंच गई है। इस खिलाड़ी ने 102 छक्के लगाए हैं। साथ ही साथ 83 रन की ये पारी उनकी आरसीबी के खिलाफ सबसे बड़ी पारी है। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ‘मेरे लिए यह पारी काफी अहम थी। घर पर ऐसी जीत से मैं खुश हूं। उन्होंने मेरे लिए प्लान तैयार किया था। मैं अपने खेल को जानता हूं। मैं कुछ अलग नहीं करता हूं।’

सूर्यकुमार की पारी देख परेशान हुए राशिद खान

सूर्यकुमार यादव की इस पारी ने गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान की परेशानी बढ़ा दी। उन्होंने ट्वीट करके सूर्या से सवाल किया, ‘SKYY बहुत खूब भाई, गेंदबाज अब आपको कहां गेंद डाले।’ जब मैच के बाद सूर्यकुमार से इस ट्वीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ’12 तारीख को मिलते हैं भाई’. दरअसल 12 मई को गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है।