आईपीएल 2023 में अब तक जिन खिलाड़ियों को सबको खूब प्रभावित किया है उनमें से एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी है। रिंकू सिंह ने इस सीजन में अपनी टीम केकेआर के लिए चार मैच खेले हैं और इन मैचों में अपनी बल्लेबाजी के जरिए काफी उम्मीदें जगाई हैं। रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की तरफ चारों तरफ हो रही है और वो निचले क्रम पर जिस तरह का टेंपरामेंट दिखा रहे हैं उसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट करने की बात कही है।
सुरेश रैना रिंकू सिंह की बल्लेबाजी से खूब प्रभावित हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए केकेआर और कप्तान नितीश राणा से गुजारिश की है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाए। रिंकू सिंह निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आते हैं और अगर वो ऊपर आएंगे तो उन्हें ज्यादा मौका मिलेगा और वो ज्यादा रन बना पाएंगे। हालांकि केकेआर की तरफ से ऐसे कोई संकेत मिले नहीं हैं कि रिंकू सिंह को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा जाएगा।
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में खेले अब तक के मैचों में 4,46,48,58 रन की पारी खेली है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर को आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर जीत दिलाई थी और सबकी नजर में आए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 31 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में केकेआर को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रिंकू सिंह ने जिस तरह से टीम के लिए बल्लेबाजी की थी उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।