यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित किया है और कई पूर्व दिग्गज क्रिकटरों का मानना है कि वो भारतीय टीम में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रवि शास्त्री ने भी यशस्वी जयसवाल के लिए कहा था कि वो वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं तो वहीं पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय सेलेक्टर्स को अब उन्हें टीम में तुरंत जगह देनी चाहिए और बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि यशस्वी जयसवाल अभी पूरी तरह से फॉर्म में हैं और यही सही मौका है कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज 20-25 गेंदों में 40-50 रन बना लेता है तो उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यशस्वी ओपनर हैं तो आप चाहेंगे कि वो 15 ओवर खेले। यदि वो अपनी पारी के दौरान शतक लगा लेते हैं तो आपकी टीम को योग आसानी से 190-200 का आंकड़ा पार कर जाएगा। इस आईपीएल सीजन में यशस्वी जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे मुझे काफी खुशी हुई है और वो तकनीकी तौर पर मजबूत बल्लेबाज हैं।
गावस्कर ने आगे कहा कि यशस्वी पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। जब कोई खिलाड़ी फॉर्म में होता है और फिर उसे मौका मिलता है तो उसका आत्मविश्वास आसमान छूता है खासतौर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के वक्त जब खिलाड़ी के मन में संदेह होता है कि क्या मैं इस लेवल पर खेलने के लिए तैयार हूं। अगर आप अच्छी फॉर्म में नहीं होते हैं तो फिर आपका शतक बढ़ जाता है और इसकी वजह से डेब्यू के समय फॉर्म में रहना महत्वपूर्ण है।