दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने, अपशब्द कहने, दुष्कर्म और मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में गिल के शतक की मदद से गुजरात ने बैंगलोर को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
गिल और उनकी बहन को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
इस मैच के बाद से गिल और उनकी बहन की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रोलिंग हुई। आयोग ने नोटिस में कहा ,‘‘ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की बहन के लिये लिखी ये पोस्ट अश्लील, धमकीभरी और अपमानजनक हैं। उन्हें दुष्कर्म और मारने की भी धमकी दी जा रही है, जो आपराधिक है।’’
तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत
इसमें आगे कहा गया कि यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर नोटिस साझा करके दिल्ली पुलिस को 26 मई तक कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ” क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन की ऑनलाइन ट्रोलिंग और गाली-गलौज का स्वत: संज्ञान लेते हुए हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को 26 मई तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करनी है। ऐसे अपराधियों को इससे बचकर निकलने नहीं दिया जाएगा।”
डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस से मांगी यह जानकारी
अपने नोटिस के जरिए डीसीडब्ल्यू ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी, पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों का ब्योरा मांगा है। महिला अधिकार निकाय ने गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुलिस द्वारा मामले में उठाए गए कदमों का विवरण मांगा है। बता दें कि आईपीएल में शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं।