राहुल पांडे। उनकी टीम को छोड़कर घरेलू मैदान से लाभ नहीं मिलता। अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सहायक कोच शेन वॉटसन ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने शेन वॉटसन को जवाब देते हुए कहा कि ​​पिच को लेकर उन्हें फ्रेंचाइजी की मांगों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया है।

डीडीसीए ने यह भी कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम में 3 साल बाद मैच हो रहे हैं। यही वजह है कि टीम परिस्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाई। दिल्ली कैपिटल्स के शनिवार को सीजन का आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए वॉटसन ने कहा, ” दिल्ली में पिच अच्छी नहीं रही है। अगर टॉप ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाज होते तो यह शानदार होती। तब विकेट टीम को रास आती, लेकिन हमारे स्क्वाड में ऐसा नहीं है।”

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

शेन वॉटसन क्या बोले

शेन वॉटसन ने धर्मशाला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच का उदाहरण दिया। मैच में टीम ने 2 विकेट पर 213 रन बनाए थे। यह टीम का इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच घेरलू टीम के हिसाब से नहीं बनी थी। उन्होंने कहा, ” हमने उस दिन देखा कि अगर हमें ऐसा विकेट मिले जहां गेंद कैरी हो, ज्यादा टर्न नहीं हो, तो हमारे बल्लेबाजी लाइन-अप क्या कर सकता है। हमारे शीर्ष क्रम में विदेशी खिलाड़ियों के साथ पृथ्वी शॉ हैं। यह हमारी ताकत है, लेकिन दुर्भाग्य से जब हम दिल्ली आते हैं, तो विकेट बहुत सूखा होता है और ज्यादा घास नहीं होती। इस विकेट पर बहुत क्रिकेट होता है।”

डीडीसीए का बयान

दिल्ली की टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। टीम 5 मैच जीती है। घरेलू मैदान पर वह 6 में से 2 मैच जीती है। हालांकि, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि जहां तक पिच का सवाल है तो उन्हें फ्रेंचाइजी की मांगों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया है। यहां आईपीएल के मैच तीन साल बाद हो रहे हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी परिस्थितियों से तालमेल नहीं बैठा पाई। अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “हमें फ्रेंचाइजी की बात नहीं मानने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। गर्मी बढ़ने के कारण पिच पर घास नहीं है। 2019 सीजन में विकेट मुश्किल था। यदि आप उस वर्ष के औसत स्कोर को देखें, तो वे कहीं न कहीं 135-140 के आसपास थे।”