RR vs LSG: आईपीएल 2023 में जीत की हैट्रिक लगाने वाली पहली टीम राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। चार साल बाद अपने घर पर खेल रही राजस्थान 10 रन से ये मैच हारी। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंकों के लिहाज से राजस्थान की बराबरी कर ली। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। बीते मैचों में 200 के पार रन बनाने वाली राजस्थान 144 रन ही बना सकी।
राजस्थान को मिली थी दमदार शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी इस सीजन में उनकी बड़ी ताकत रही है। चाहे वो जॉस बटलर रहे हो, शिमरोन हेटमायर हो या फिर संजू सैमसन लेकिन बुधवार को इनमें से कोई भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाया। यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने टीम को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।
जायसवाल के 44 रन पर आउट होने के बाद भी सभी को लग रहा था की राजस्थान आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी लेकिन संजू सैमसन के विकेट ने पूरी कहानी बदल दी।
सैमसन के रनआउट ने बदल दी पूरी कहानी
13वें ओवर में संजू सैमसन महज दो रन बनाकर रनआउट हो गए। बिश्वोई की गुगली गेंद पर बटलर ने फ्लिक करके गेंद को खेला, रन लेने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल अच्छा नहीं रहा इसी कारण संजू सैमसन को देरी हो गई। डाइव लगाने के बावजूद सैमसन को वापस लौटना पड़ा। संजू सैमसन ने बटलर के लिए अपने विकेट की कुर्बानी दी. यहीं से पूरा मैच पलट गया। सैमसन के बाद विकेट की ऐसी झड़ी लगी कि पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
राजस्थान की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में रनों की बरसात कर दी थी। आखिरी 8 ओवर में टीम के बल्लेबाजों ने 112 रन ठोक डाले थे। हालांकि बुधवार को ये टीम 66 रन भी नहीं पाई और मुकाबला हार गई। राजस्थान इस हार के बावजूद भी टॉप पर बनी हुई है।
ये हैं राजस्थान की हार के कारण
राजस्थान की टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। संजू सैमसन के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में जॉस बटलर भी लौट गए। इसके बाद को विकेट की झड़ी लग गई।
टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फ्लॉप रहे। टीम को जब जरूरत थी तब वो अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। पिछले मैच में 26 गेंदों में 56 रन बनाने वाले शिमरोन हेटमायर केवल दो रन बनाकर आउट हो गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच में शानदार फील्डिंग की। दीपक हुड्डा आखिरी ओवर में ध्रुव जुरेल के शॉट को रोकते हुए बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। अगर ये शॉट छक्का चला जाता तो मैच टीम के हाथ में होता।