Sanju Samson vs Wanindu Hasaranga: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए ये सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने मैचो में अर्धशतक जमाया लेकिन दो मैचों में डक भी हुए। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम अच्छ खेल दिखा रही है और फिर अंकतालिका में टॉप स्थान पर है। टीम के सामने अब अगली चुनौती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में संजू सैमसन पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है जिसका नाम है वानिंदु हसरंगा।
हसरंगा के सामने फ्लॉप हैं सैमसन
वानिंदु हसरंगा के खिलाफ संजू सैमसन टी20 का रिकॉर्ड काफी खराब है। सैमसन ने वानिंदु हसरंगा की 34 गेंदे खेली हैं जिसमें उन्होंने 4.16 के औसत से केवल 25 रन बनाए है। वो छह बार इस खिलाड़ी की गेंद पर आउट हो गए। चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर संजू सैमसन का इस गेंदबाज से सामना होगा। लेग स्पिनर के सामने सैमसन कितना संघर्ष करते आ रहे हैं ये इन रिकॉर्ड्स से साफ जाहिर है।
सैमसन जड़ चुके हैं दो अर्धशतक
सैमसन ने इस सीजन में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 रन बनाए थे। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ 42 रन की पारी खेली। इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वो खाता भी नहीं खोल सकें। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ सैमसन ने 60 रन की जोरदार पारी खेली। पिछले मुकाबले में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया और महज दो रन बनाकर लौट गए।
वानिंदु हसरंगा ने अब तक इस लीग में तीन ही मैच खेले हैं। तीन मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं। आरसीबी की टीम उनपर फिर से भरोसा दिखाएगी क्योंकि अगर उन्हें मैच जीतना है तो संजू सैमसन का विकेट काफी अहम होगा।