GT vs RR: संजू सैसमन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लीग में पहली बार जीत दर्ज की। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले से पहले राजस्थान कभी भी गुजरात को हरा नहीं पाया था। पिछले साल के खिताबी मुकाबले में भी राजस्थान को गुजरात से हारकर चैंपियन बनने का मौका गंवाना पड़ा था। हालांकि रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने सारी कसर पूरी कर दी।
राजस्थान ने पहली बार गुजरात को दी मात
गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। डेविड मिलर ने 46 और शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली। राजस्थान ने चार गेंदे रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। चार रन के स्कोर पर अपनी सलामी जोड़ी का विकेट खोने के बावजूद संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने टीम को जीत दिलाई।
राशिद के ओवर में सैमसन ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। 55 रन के स्कोर पर ही उन्होंने चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद संजू सैमसन ने पारी संभाली। 13वें ओवर में उन्होंने बैक टू बैक तीन छक्के लगाए। राशिद के इस ओवर में 20 रन आए और अगर राजस्थान के कोच कुमार संगाकारा की मानें तो इसी ओवर ने मैच पलट दिया। इस ओवर ने खराब शुरुआत को धो दिया और टीम को जीत दिलाई।
संगाकारा ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
संगाकारा ने मैच के बाद कहा, ‘राशिद खान के ओवर के बाद हम मैच में वापस आए। वहां से सब बदल गया। उनके पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 गेंदबाज था (राशिद खान) लेकिन वो उस समय कुछ नहीं कर पाया। इससे पता चलता है कि अगर आप मैच में हैं तो कुछ भी हो सकता है। चाहे वो राशिद खान हों, शेन वॉन हो या मुथैया मुरलीधरन। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम गेंद से खेलते हैं आदमी से नहीं।’
सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 60 रन बनाए जिसमें छह छक्के और तीन चौके लगाए। हेटमायर ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 26 गेंदों में 56 रन बनाए जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे।