आईपीएल 2023 की नीलामी में फ्रेंजाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी और जमकर उन पर बोली लगाते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन इस सीजन में खूब महंगे बिके कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम की लुटिया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ तौर पर दिखा।
इस सीजन में सबसे ज्यादा दाम पाकर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मुख्य तौर पर सैम करन, बेन स्टोक्स, जेसन होल्डर और मयंक अग्रवाल शामिल रहे। आइए एक नजर डालते हैं इन महंगे खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर…
सैम करन
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन को खरीदने के लिए अपनी तिजोरी खोलकर रख दी और 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन जब प्रदर्शन का बारी आई तो उन्होंने निराश किया। पंजाब की टीम इस सीजन में भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। सैम ने इस सीजन में 14 मैचों में 27.60 की औसत के साथ 276 रन बनाए जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। वहीं इतने मैचों में उन्होंने सिर्फ 10 विकेट लिए।
बेन स्टोक्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए 16 करोड़ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम खर्च की थी, लेकिन वो इंडर्ड हो गए और उनका ज्यादातर वक्त बेंच पर ही बीता था। वो सीएसके के पहले क्वालिफायर मैच से पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि उन्हें दो मैचों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए जबकि दो मैचों में उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 18 रन लुटाए थे।
जेसन होल्डर
कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ 75 लाख रुपये देकर खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जिस तरह की उम्मीद उनसे की गई थी। इस बार उन्हें 8 मैचों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन निकले और बेस्ट स्कोर 11 रन था जबकि 8 मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को इस बार सनराइडर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ 25 लाख रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। उन्होंने इस सीजन में हैदराबाद के लिए 10 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक की मदद से 270 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर इस सीजन में 83 रन रहा था।