IPL Auction: आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में सैम करन (Sam curran) सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। 12 साल की उम्र में सैम करन (Sam curran) ने अपने पिता को खो दिया था। जिसके बाद उनके लिए यह सबसे खुशी का पल है। उन्होंने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में पहले कहा कि वो रात को सो भी नहीं सके। सैम करन ने 18.5 करोड़ रुपए की राशि में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खरीदा।

रात में सो भी पाए थे Sam Curran

सैम करन (Sam curran) पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बोलियां लगायी। लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 18.5 करोड़ देकर टीम में शामिल किया। करन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में ऑक्शन स्पेशल में कहा मैं बीती रात सो भी नहीं सका। इसको लेकर थोड़ा उत्साहित था, नर्वस भी था कि नीलामी कैसी होगी।

Punjab Kings में वापसी के बाद कही ये बात

24 साल के ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि पंजाब की टीम में उनकी वापसी हुई है। उन्होंने 2019 में आईपीएल डेब्यू किया था। पंजाब किंग्स का नाम तब किंग्स इलेवन पंजाब था। करन ने कहा कि निश्चित रूप में जहां से आईपीएल का सफल शुरू किया था, वहां जाना मेरे लिए सुखद है। पंजाब किंग्स के साथ जुड़ना शानदार है और वहां इंग्लैंड के कुछ साथी खिलाड़ी भी रहेंगे।

T20 World Cup में किया था शानदार प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सैम करन ने कहा कि पंजाब किंग्स के साथ अपनी नई पारी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोहली को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। इसलिए मुझे इस टीम के साथ जुड़ने से थोड़ा फायदा हुआ है। टीम में कुछ ऐसे लोग भी है जो मेरी मदद करेंगे। सैम करन ने कहा कि वो भारत आने के उत्साहित है।