RR vs LSG IPL 2023 Match 26 Live Streaming Details: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 26वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स चार साल बाद घरेलू मैदान पर आईपीएल का मैच खेलेगी।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर आखिरी मैच 27 अप्रैल 2019 को खेला था। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है।
जयपुर में जोस बटलर का 54.25 का औसत है और वह यहां 143 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। जोस बटलर का इस मैदान पर उच्चतम स्कोर नाबाद 95 रन है। उन्होंने आईपीएल में सवाई मानसिंह स्टेडियम में 4 अर्द्धशतक लगाए हैं। मार्कस स्टोइनिस ने संजू सैमसन को 12 गेंदों में दो बार आउट किया।
IPL 2023: पढ़ें राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच के अपडेट्स
आईपीएल 2023: ये है राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी।
कब खेला जाएगा आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच 19 अप्रैल (बुधवार) की शाम को होगा।
कहां खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के मैच में कितने बजे टॉस होगा?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के मैच में टॉस शाम 07:00 बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर चैनल राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 मैच का प्रसारण होगा?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। दर्शक हिंदी, अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी लाइव कॉमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच को भारत में जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।