संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में यानी अपने घरेलू मैदान पर बेहद खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में पहली बार राजस्थान ने जयपुर में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। इस मैच में गुजरात के गेंदबाजों के सामने राजस्थान के बड़े-बड़े धुरंधर धराशाई हो गए और ये टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई।

जयपुर में राजस्थान ने बनाया सबसे कम स्कोर

गुजरात के खिलाफ इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला टीम के हक में नहीं रहा। गुजरात के गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से हथियार डाल दिए। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली जबकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल ने 14 रन की पारी खेली।

इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहली बार जयपुर में सबसे कम स्कोर बनाने का खराब रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया। इससे पहले जयपुर में इस टीम ने साल 2012 में सीएसके के खिलाफ 126 रन बनाए थे जो इस टीम का इस मैदान पर सबसे कम स्कोर था। इस मैच में गुजरात के स्पिनर राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए।

जयपुर में राजस्थान के चार सबसे कम स्कोर

118 रन- बनाम जीटी, 2022
126/6- बनाम सीएसके, 2012
130/6- बनाम आरसीबी, 2010
133 रन- बनाम सीएसके, 2011

राजस्थान ने बनाया इस सीजन का दूसरा सबसे कम स्कोर

राजस्थान की खराब बल्लेबाजी की वजह से इस टीम ने आईपीएल 2023 का दूसरा सबसे कम स्कोर गुजरात के खिलाफ बनाया। इस सीजन में सबसे कम स्कोर लखनऊ की टीम ने आरसीबी के खिलाफ बनाया था और 108 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इस सीजन का तीसरे सबसे कम स्कोर हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ बनाया था और उस मैच में हैदराबाद ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए थे।

आईपीएल 2023 में सबसे कम स्कोर

108 रन – एलएसजी बनाम आरसीबी, लखनऊ
118 रन – आरआर बनाम जीटी, जयपुर
121/8 – हैदराबाद बनाम लखनऊ, लखनऊ
123 रन – आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता</p>

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats