रिंकू सिंह इस साल एक सनसनी रहे हैं। इस आईपीएल सीजन वह ऐसे युवा स्टार बने, जिन्हें सभी ने करीब से फॉलो किया। पांच गेंदों में पांच छक्के मारने से लेकर मिडिल ओवर्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की रीढ़ बनने तक, उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में रिंकू सिंह ने बताया कि आईपीएल 2023 के दौरान उन्होंने एमएस धोनी से अपना प्रदर्शन और बेहतर करने के लिए एमएस धोनी से सलाह मांगी थी।

रिंकू सिंह से पूछा गया था कि आपके टीम के साथी कहते हैं कि आप वर्कहॉलिक (अत्यधिक काम करने वाला) हैं? इस पर रिंकू सिंह ने बताया, अगर मैं कुछ दिनों के लिए आराम करता हूं तो मुझे लगता है कि जीवन में पीछे जा रहा हूं और मुझे फिर से कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। हालांकि, मेरे सपोर्ट स्टाफ का कहना है कि मुझे हर मैच के बाद शरीर को आराम देने की जरूरत है। यह बहुत जरूरी है।

एक हफ्ते में 3 दिन जिम, 3 दिन मैदान पर पसीना बहाते हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह कहते हैं, ‘एक हफ्ते में मैं तीन दिन जिम सेशन करता हूं और तीन दिन ग्राउंड पर एक घंटा दौड़ूंगा। मैं रोजाना बल्लेबाजी करता हूं। अगर रविवार को मैच नहीं होता है तो मैं आराम करता हूं, नहीं तो नहीं। आईपीएल मैच के बाद मैं होटल जाता था और जिम करता था जबकि मेरे ट्रेनर कहते थे कि मुझे आराम करना चाहिए।’

आप टेक्निकल क्रिया-कलाप पर चर्चा करने में विश्वास नहीं करते के सवाल पर रिंकू सिंह बोले, ‘मैं असल में अपने खेल में तकनीक के बारे में बात करूं तो मैं फंस जाऊंगा। मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलूंगा।’ एमएस धोनी से मिलकर किस बारे में बात की, ‘यह पूछने पर रिंकू सिंह ने कहा, वह क्रिकेट के महानतम फिनिशर्स में से एक हैं।’

रिंकू ने बताया, ‘मैंने उनसे पूछा भईया मैं और क्या कर सकता हूं? तो उन्होंने कहा मैंने पीछे से तुमको बल्लेबाजी करते देखा है। तुमने चीजों को सिम्पल रखा है। तू बस खड़ा रहे, बॉलर को जो करना है करने दे। गेंदबाज तुमसे ज्यादा दबाव में होते हैं।’

रिंकू सिंहने बताया, ‘मुझे उनकी (धोनी) बातें पसंद हैं। जितना अधिक हम सोचेंगे, यह उतना ही जटिल होता जाएगा। उस स्थिति में शांत रहना बहुत कठिन है। मुझे लगता है कि मैं उन पांच छक्कों को मारने में कामयाब रहा क्योंकि मैं शांत था। पिछले मैच में भी मैं शांत था।’