KKR vs GT, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2023 में शानदार जीत हासिलकी जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। जिस अंदाज में रिंकू ने मैच फिनिश किया उसने सभी को उनका दीवाना कर दिया है। रिंकू के मुरीदों में टीम के कोच चंद्रकांत पंडित भी शामिल थे। रिंकू की पारी ने उन्हें जावेद मियांदाद की याद दिला दी।
चंद्रकांत को आई जावेद मियांदाद की याद
जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में चंद्रकांत पंडित ने खिलाड़ियों से दिल की बात शेयर की। उन्होंने कहा, ‘अपने करियर के 43 साल में मैंने अब तक दो सबसे शानदार पारियां देखी, एक तब जब रवि शास्त्री ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे और दूसरा जब जावेद मियांदाद ने आखिरी ओवर में छक्के लगाकर अपनी टीम को जिताया था। इसके बाद आज मैंने रिंकू सिंह को देखा। उनका इतना कहना ही था कि सभी तालियां बजाने लगे। रिंकू सिंह ने हाथ जोड़कर सभी को शुक्रिया कहा।
रिंकू को मिला खास अवॉर्ड
रिंकू सिंह को टीम की तरफ से खास अवॉर्ड भी दिया गया। इसके साथ ही कोच ने तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी तारीफ की जिन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी। वेंकटेश्वर ने 83 रन बनाए वहीं नितीश राणा ने भी 48 रनों का योगदान दिया। कोच ने इन दोनों खिलाड़ियों की भी काफी तारीफ की
केकेआर को मिली लगातार दूसरी जीत
। गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 205 रनों का लक्ष्य दिया था। केकेआर ने आखिरी गेंद पर जाकर ये लक्ष्य हासिल किया। केकेआर को अपने पहले मैच में सात रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से उन्होंने लगातार दो मैच जीते हैं और फिलहाल वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं।