Faf du Plessis scored 3 consecutive fifties: आरसीबी क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसिस आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। सीएसके टीम के खिलाफ खेलते हुए उनकी पसली में चोट लग गई थी, लेकिन उन्होंने उस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। इसके बाद अपनी इंजरी की वजह से उन्होंने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कप्तानी नहीं की, लेकिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और दोनों ही टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाया।

इंजर्स डुप्लेसिस खेल रहे हैं तूफानी पारी

आमतौर पर जो खिलाड़ी इंजर्ड होता है वो आराम करता है और उसकी कोशिश होती है कि पूरी तरह से फिट होकर ही मैदान पर उतरे, लेकिन डुप्लेसिस का साथ मामला थोड़ा अलग है। वो इंजर्ड होने के बाद और खतरनाक हो गए हैं और एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारी अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। हालांकि वो सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे हैं और फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर रहे हैं। डुप्लेसिस इंजर्स रहते हुए पिछले तीन मैचों में लगातार अर्धशतक लगा रहे हैं जिसमें चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों पर 62 रन, पंजाब के खिलाफ 56 गेंदों पर 84 रन तो वहीं राजस्थान के खिलाफ 39 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली।

चोटिल डुप्लेसिस की पिछली तीन पारियां

62 रन (33 गेंद) बनाम सीएसके
84 रन (56 गेंद) बनाम पीबीकेएस
62 रन (39 गेंद) बनाम आरआर

आईपीएल में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

फॉफ डुप्लेसिस ने राजस्थान के खिलाफ 62 रन की पारी खेली और इस सीजन में 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस सीजन का ऑरेंज कैप इस वक्त उनके पास ही है और उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। डुप्लेसिस ने इस सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में 67.50 की शानदार औसत और 165.30 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक मौजूद हैं। इन सात मैचों में उन्होंने 33 चौके और 25 छक्के जड़े हैं।

मैक्सवेल के साथ की शतकीय साझेदारी

डुप्लेसिस ने राजस्थान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर आरसीबी के लिए शतकीय साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 127 रन की शतकीय साझेदारी की। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने भी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली इस मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats