Indian Premier League, KKR vs RCB: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले कंधा खिसकने के कारण गुरुवार 6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से बाहर हो गए। रीस टॉप्ले को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पहले घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी।

आरसीबी (RCB) के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान बताया, ‘रीस टॉप्ले आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। वह स्वदेश लौट गए हैं। उनके विकल्प की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’

संजय बांगड़ ने साथ ही बताया कि श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 10 अप्रैल और दुनिया के नंबर एकदिवसीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड के 14 अप्रैल को टीम से जुड़ने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। संजय बांगड़ ने यह भी कहा, ‘सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है, इसलिए मैं 14 अप्रैल के आगे बढ़ूंगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि अगले दो सप्ताह कैसे जाते हैं।’

जोश हेजलवुड जिन्हें भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था अब आईपीएल के माध्यम से एशेज के लिए तैयार होने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आपको टी20 के लिए ज्यादा काम के बोझ की जरूरत नहीं है। मुझे शायद केवल एक या दो सत्र पूरी गति से करने की जरूरत है और फिर मैं शायद खेलने के लिए फिट हो जाऊंगा। टी20, टेस्ट और यहां तक कि वनडे क्रिकेट से काफी अलग है। आपको केवल 20 गेंदों की पूरी गति से जरूरत होती है और यह खेल के काफी करीब है जो अच्छी बात है।’

रजत पाटीदार की पहले ही सेवाएं खो चुका है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

हालांकि, 32 साल के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के लिए रवाना होने से पहले अब भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चिकित्सा मंजूरी का इंतजार कर रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के शेष सीजन के लिए टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाले रजत पाटीदार की सेवाएं भी खो दीं हैं। रजत पाटीदार आईपीएल में प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बीच मैच की बात करें तो मेजबान ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) के बाद शार्दुल ठाकुर (68 रन) की तेज अर्धशतकीय पारी और रिंकू सिंह (46 रन) के साथ छठे विकेट के लिए उनकी 103 रन की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।