राहुल तेवतिया का नाम जेहन में आते ही कुछ भी असंभव नहीं वाली फीलिंग आती है। राहुल तेवतिया की गिनती आईपीएल के फिनिशर के रूप में होती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने अब तक कई यादगार पारियां खेली हैं।
पिछले महीने, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक असंभव जीत के लिए 5 छक्के लगाए तब कई लोगों ने कहा कि उन्होंने तेवतिया जैसा कारनामा किया। लोग IPL 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया की पारी का जिक्र कर रहे थे।
उस पारी में राहुल तेवतिया ने पहले 19 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 5 छक्के लगाकर मैच को राजस्थान रॉयल्स की झोली में डाल दिया था। शायद उसी वजह से लोग रिंकू सिंह की तुलना उनसे कर रहे थे। हालांकि, राहुल के लिए यह उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं रहा।
हरियाणा के फरीदाबाद के सीही गांव की गलियाों में चड्ढी-बनियान पहनकर घूमने से लेकर आईपीएल फिनिशर बनने तक की राहुल तेवतिया की कहानी काफी रोचक है। गुजरात टाइटंस का यह ऑलराउंडर अपने हक के लिए रिकी पोंटिंग से भी लड़ चुका है।
बचपन से ही इंडिया टीम में खेलने की चाहत
राहुल तेवतिया ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के द क्रिकेट मंथली (The Cricket Monthly) को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनकर खुशी होगी। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है। सड़कों पर चड्डी बनियान खेलता गांव का एक बच्चा अब आईपीएल टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहा है, इसलिए हां मेरा मानना है कि मैं भारत के लिए खेलने के सपने के करीब हूं।’
राहुल तेवतिया ने बताया, ‘यह सपना तब से है जब मैं टेलीविजन पर क्रिकेट देखता था। यार यहां खेलना है, ये जर्सी पहननी है। अब जब मैं करीब हूं, तो मैं उस सपने से क्यों डगमगाऊंगा?’ राहुल को 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
हर दिन खुद में सुधार करना जरूरी: राहुल तेवतिया
यह पूछे जाने पर कि क्या वह दो साल पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं, तेवतिया ने कहा कि इंसान को हमेशा कड़ी मेहनत और प्रेरित होते रहने की आवश्यकता है। राहुल तेवतिया ने कहा, ‘सौ फीसदी। यदि आप हर दिन अपने आप में सुधार नहीं करते हैं, भले ही यह 0.1% ही क्यों न हो, तो इस खेल को खेलने का क्या फायदा? कुछ प्रेरणा होनी चाहिए। मैं अब बेहतर जगह पर हूं।’
आपने सम्मान कमाया है, कभी-कभी अपने हक के लिए ‘लड़े’ भी। क्या आप 2019 की उस घटना के बारे में बात करना चाहेंगे जब आपने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग से पूछा था कि उन्होंने उस दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद अपने ड्रेसिंग रूम डिब्रीफ में आपके कैच का जिक्र क्यों नहीं किया? वीडियो में अक्षर पटेल क्रेडिट मांगने के लिए आपको चिढ़ाते हैं तो आप कहते हैं, अपने हक के लिए लड़ना पड़ता है।
रिकी पोंटिंग के साथ मैदान और बाहर मेरी बॉन्डिंग बहुत मजबूत थी और है: राहुल तेवतिया
इस सवाल के जवाब में राहुल तेवतिया ने कहा, ‘नहीं, नहीं, मुझे लगता है कि वह एक Edited क्लिप है। जो हुआ वह इसके विपरीत था। मैंने हमेशा कहा है कि डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ रिकी ने मुझे अपने क्रिकेट को बेहतर बनाने में बहुत मदद की। मैदान के अंदर और बाहर हमारी बॉन्डिंग काफी मजबूत थी और अब भी है।’
राहुल ने कहा, ‘मैं बहुत आभारी हूं और मेरे पास यह बताने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं कि जिस तरह से रिकी ने मेरे अभ्यास में और मुझे मानसिक रूप से मजबूत रखने में मेरी मदद की। मैंने चार कैच लपके थे, एक छक्का लगाया था और नॉटआउट रहा था और एक विकेट भी लिया था। सभी को ड्रेसिंग रूम पुरस्कार (पोंटिंग से बैज) मिल रहे थे, इसलिए मैंने रिकी से मजाक में कहा, मेरा कहां है?’
राहुल ने कहा, ‘उन्होंने कहा, आपके लिए… कैच बहुत आसान थे, इसलिए मैंने उनका जिक्र नहीं किया। फिर अक्षर ने मुझसे कहा, ‘अरे, बोलके कौन मांगता है? तब मैंने कहा, भाई, अपने हक के लिए लड़ना पड़ता है। इसके बाद सभी हंसने लगे। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि दूसरे मुझ पर क्यों हंस रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि हम बस एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं। वह मेरे, रिकी और अक्षर के बीच का हल्का-फुल्का हंसी-मजाक था।’
Rahul Tewatia FAQ’s:
Rinku Singh IPL 2023: राहुल तेवतिया ने साल 2014 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह आईपीएल में अब तक 75 पारियों में 26.70 के औसत और 134.17 के स्ट्राइक रेट से 801 रन बना चुके हैं। उनके एक अर्धशतक है। वह आईपीएल में अब तक 32 विकेट भी ले चुके हैं।
Rinku Singh Age: हरियाणा के फरीदाबाद के सीही गांव में 20 मई 1993 को जन्में राहुल तेवतिया घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। वह ऑलराउंडर हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं।