आर अश्विन एक दशक से भी ज्यादा वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं और आईपीएल 2023 में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन के दौरान उन्होने अपने टी20 क्रिकेट करियर में 300 विकेट पूरे किए और 36 साल का ये स्पिनर भारतीय टेस्ट टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।
आर अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति अश्विन के साथ शादी की थी और अब प्रीति ने जियो सिनेमा पर एक शो के दौरान अश्विन के साथ अपनी लव लाइफ के कुछ अनछुए पहलूओं का खुलासा किया। इस शो में सानिया मिर्जा, वेदा कृष्णमूर्ति और दानिश सैत भी शामिल थे।
आर अश्विन का प्रीति पर था क्रश
प्रीति ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अश्विम और मैं एक ही मिडिल स्कूल में जाते थे और वहीं पर हमारा एक-दूसरे के साथ परिचय हुआ, लेकिन फिर हम बड़े हुए और फिर वयस्कों की तरह मिले। मैं एक इवेंट कंपनी में काम करती थी और अश्विन का मुझ पर भारी क्रश था और ये पूरा स्कूल जानता था। उन्होंने क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिये दूसरे स्कूल का रुख किया था, लेकिन हम एक-दूसरे के संपर्क में थे और खास मौकों पर मिलना होता था। जब मैं आईपीएल में सीएसके का अकाउंट संभाल रही थी तब मैं उनके अचानक फिर से मिली और मैंने देखा वो छह फुट लंबे हो चुके थे। हम एक-दूसरे को ग्रेड 7 से जानते थे।
क्रिकेट ग्राउंड पर शादी के लिए किया था प्रपोज
प्रीति ने आगे कहा कि ये किस्मत की बात है कि हम बचपन में दोस्त थे और फिर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। प्रीति ने बताया कि अश्विन ने उन्हें किस तरह से प्रपोज किया था। उन्होंने कहा कि अश्विन उन्हें एक क्रिकेट ग्राउंड पर ले गए और मुझसे सीधे कहा कि मैंने आपको जीवनभर के लिए पसंद किया है और ये पिछले 10 साल में भी नहीं बदला है। हम वयस्क हैं और आइए इसे आजमाते हैं। आपको बता दें कि आर अश्विन ने प्रीति के साथ 13 नवंबर 2011 को शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |