R Ashwin Umpire Controversy: भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है जो कि बिना किसी डर या खौफ के अपनी बातें सबके सामने रखते हैं। वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे हो या फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए अगर उन्हें कोई बात पसंद नहीं होती तो वो खुलकर इस बारे में बात करते हैं। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर ने कुछ ऐसा किया जिससे राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज का गुस्सा फूट पड़ा।

अंपायर्स ने बदल दी थी गेंद

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को मैच खेला गया। ये मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए। जब चेन्नई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो काफी ज्यादा ओस पड़ रही थी। ऐसे में अंपायर्स ने गेंद बदल दी जबकि राजस्थान ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा था।

अंपायर के फैसले से अश्विन हुए नाराज

अंपायर के इस फैसले से अश्विन काफी हैरान रह गए थे. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘जब ओस के चलते अंपायर ने गेंद को बदला तो मैं काफी हैरान रह गया था। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था, इसलिए मैं हैरान था। इस सीजन में अंपायर्स के कुछ फैसलों ने मुझे परेशान किया है। सच कहूं तो कुछ फैसले अच्छे भी रहे और कुछ खराब भी लेकिन हमें एक संतुलन बनाने की जरूरत है। गेंदबाजी टीम होने के नाते हमने गेंद को बदलने के लिए नहीं कहा था लेकिन अंपायर ने खुद से ही गेंद बदल दी। मैंने अंपायर्स से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं।’

IPL में एक मानक बनाए रखने की जरूरत

अश्विन आगे कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं जब भी ओस का असर होगी तो अंपायर्स गेंद को बदलेंगे। इस आईपीएल के हर मौके पर उन्हें ऐसा करना चाहिए। आप कुछ भी करिए लेकिन एक मानक बनाये रखना होगा।’ अश्विन ने इस मैच में बल्ले और गेंद से कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 30 रनों का योगदान दिया साथ ही गेंद से उन्होंने रहाणे और शिवम दुबे के रूप में दो अहम विकेट अपने नाम किये।