पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बाकी मैचों के लिए बुधवार 5 अप्रैल को चोटिल राज अंगद बावा की जगह युवा आलराउंडर गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल किया। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब किंग्स ने बराड़ को 20 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा। पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की तरफ से दो मैच खेलने वाले राज अंगद बावा बाएं कंधे की चोट के कारण मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं। गुरनूर सिंह बराड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
पिछले साल ही गुरनूर ने किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू
गुरनूर सिंह बराड़ ने दिसंबर 2022 में पंजाब की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 120.22 की स्ट्राइक-रेट से 107 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं। पंजाब किंग्स ने राज अंगद बावा के रिप्लेसमेंट की घोषणा आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले की है। पंजाब का आज राजस्थान से मैच है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। गुरनूर के टीम के साथ जुड़े के बाद यह माना जा रहा है कि उन्हें आज के मैच में मौका मिल सकता है।
यह है पंजाब किंग्स की फुल स्क्वॉयड
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंग बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।